सड़क किनारे किताब बेचने वाले ने चेतन भगत को ही बेची उन्हीं की किताब, बोला- 'खूब बिकती है...'

चेतन भगत अक्सर फेरीवालों से बातचीत करते देखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर वो बातचीत को साझा करते हैं. हाल ही में, जब 46 वर्षीय बेस्टसेलिंग लेखक, जो 'फाइव पॉइंट सम वन' और 'द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' जैसी लोकप्रिय पुस्तकों के लिए जाने जाते हैं. चेतन भगत ने अपनी पुस्तकों को बेचने वाले एक फेरीवाले को देखा, तो उन्होंने अपने बारे में उससे पूछने का फैसला किया. ट्विटर पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.












1.09 मिनट की क्लिप में भगत पूछते हैं कि क्या "लेखक कोई अच्छा है" तो हॉकर जवाब देता है कि "किताबें अच्छी हैं." ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज मे इस शख्स से मिला, इसने यह मानने से इनकार कर दिया, कि चेतन भगत अच्छा नहीं है. उसे और उसकी मेहनत और मार्केटिंग की प्रशंसा करता हूँ. मैं इन लोगों की वजह से हूं.'


लेखक ने तब अपनी पहचान बताई और फेरीवाले के साथ एक सेल्फी ली. ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा और लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. -From-ndtv